STORYMIRROR

Rajeev Sharma Raj

Action

4  

Rajeev Sharma Raj

Action

हमें भी हथियार उठाना होगा

हमें भी हथियार उठाना होगा

1 min
332

देश के गद्दारों को सबक सिखाना होगा

लगता है हमें भी हथियार उठाना होगा


जो सदा आँख मिलाने से भी डरते हैं

वो भारत की बर्बादी की बात करते हैं 

किसमें दम है जो भारत के टुकड़े करे 

अब आखिर कब्र में उनका ठिकाना होगा 

देश के गद्दारों को सबक सिखाना होगा

लगता है हमें भी हथियार उठाना होगा


देश का खाते हो देश से ही जलते हो

देश के ख़िलाफ़ चालें तुम चलते हो

क़साब, जैसे ये आतंकवादी आका तुम्हारे 

तुम्हे भी कसाब के पास पहुंचाना होगा

देश के गद्दारों को सबक सिखाना होगा

लगता है हमें भी हथियार उठाना होगा


हर बार, बार-बार मुँह की खानी पड़ेगी

ये बात तुम्हे कितनी बार बतानी पड़ेगी

हर बार ईंट का जवाब पत्थर से देंगे हम 

तुम्हे तुम्हारी भाषा में ही समझाना होगा 

देश के गद्दारों को सबक सिखाना होगा

लगता है हमें भी हथियार उठाना होगा


आखिर क्यों अपनी अौकात दिखाते हो ?

क्यों तुम चंद सिक्कों में बिक जाते हो ?

आज यहाँ कल वहाँ दंगा करवाते हो 

अब, इस आग में तुम्हे भी जलाना होगा 

देश के गद्दारों को सबक सिखाना होगा

लगता है हमें भी हथियार उठाना होगा।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Action