STORYMIRROR

Rajeev Sharma Raj

Others

3  

Rajeev Sharma Raj

Others

अपने गाँव की होली

अपने गाँव की होली

2 mins
343

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली

रंगो की तरह दोस्तों से भरी थी अपनी झोली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की गोली।


चांदनी रात में सब मिलकर तूफानी करते थे

किसी की नहीं सुनते थे मनमानी करते थे 

दुनियां के दुःख सुख से बेपरवाह होते थे 

अपने ही गीत होते अपनी ही होती बोली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली।


आज इसके कल उसके उपले तोड़े जाते 

लाख बचाता कोई पानी के मटके फोड़े जाते 

बाहर रखा सामान और के घर पंहुचा दिया जाता 

शाम ढलते ही जब दोस्तों की बनती थी टोली 

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली।


गुलाल लगाने एक दूसरे के घर जाते थे

जहां चलता गाना बजाना नाचने लग जाते थे

जात पात का भेद नहीं कहीं भी पकोड़े खा आते थे

तब रंग और पिचकारी थी नही थी बंदूक की गोली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली।


छुपकर एक दूसरे को रंगों से जब भिगोते थे

रंगों से रंगे चेहरे तब देखने लायक होते थे

घर आते तो घरवाले बहुत हँसा करते थे

जब चेहरे पर रंगों से बनी होती थी रंगोली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली।


नीम के पेड़ के नीचे जब महफ़िल सजती थी

मेरे गाँव में खुशियाँ ही खुशियाँ बसती थी

मेरे गाँव की खुशियों को किसी की नज़र ना लगे

"राज" तेरे गाँव पिंडोरा में यूँही मनती रहे हर होली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली

बहुत याद आती है मुझे अपने गाँव की होली।



Rate this content
Log in