STORYMIRROR

AJAY ANAND

Children

3  

AJAY ANAND

Children

प्यारा बचपन

प्यारा बचपन

1 min
217

आओ फिर से हम बचपन में जाते हैं

गुजरे लम्हे फिर से सजाते हैं

बचपन की बात ही कुछ निराली थी

जो खो गई है अब बेफिक्र उसे ढूंढ लाते हैं


बिना समझ के भी हम कितने सच्चे थे

क्या वो दिन थे , हम जब बच्चे थे

प्रिय बचपन।


इतने दिनों बाद आज तुम्हारी याद बहुत आ रही है।

क्या वह समय था 

जब हम बगीचों में झूलों पर झूला करते थे।


अपने यार दोस्तों के साथ।

धूल से खेलना, मिट्टी को अपने मुंह पर लगाना,

मां की प्यार भरी डांट फटकार

और मां का प्यार भरा स्पर्श,।


शोर और हल्ला मचाते ,।

घर के सामानों को तोड़ते,

क्या वह बचपन थे।


अब तो तुम्हारी यादें ही शेष बची है।

अब जाने कितनी उम्र गुजर गई है।

कुछ और समय बचा है।

जब तुम्हारी उम्र का हो जाऊंगा।


पहले मम्मी और पापा का दुलार।

अब बेटे और बेटी का प्यार पाऊंगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children