STORYMIRROR

AJAY ANAND

Others

4  

AJAY ANAND

Others

कहने को कुछ ना हो

कहने को कुछ ना हो

1 min
158

जब कहने को कुछ ना हो 

तो बेहतर है चुप ही रहने दो 

इतना तो जान ही जाओगे 

हमें पहचान ही जाओगे 

शर्मिंदगी फिर किस बात पर हो 

जब कहने को कुछ ना हो 

तो बेहतर है चुप ही रहने दो ....


आलसी हूं मैं मानता हूं 

खुदगर्ज हूं यह भी जानता हूं 

कभी पास आकर देखना 

अगर हमसे नजर मिलाना हो 

जब कहने को कुछ ना हो 

तो बेहतर है चुप ही रहने दो ...


इजाजत नहीं मुझे किसी की 

परवाह भी नहीं मुझे किसी की 

अकेले ही कष्ट सहने दो 

जब कहने को कुछ ना हो 

तो बेहतर है चुप ही रहने दो ...


टूट जाने दो सारे सपनों को 

बिखर जाने दो सारे अरमानों को 

अकेला हूं अकेले रहने दो

जब कहने को कुछ ना हो 

तो बेहतर है चुप ही रहने दो ...


Rate this content
Log in