प्यार
प्यार
प्यार अति सुंदर भावना है
प्यार मनुष्य से नहीं,
दिल से संबंधित विषय है,
दिल का धड़कन,.......
बातों में कह नहीं सकते हैं,
आप किसी को प्यार करना
बड़ी बात नहीं है,
आप किसी से प्यार करवाना,
बहुत बड़ी बात है,
प्यार में छोटा नहीं, बड़ा नहीं
सभी आयु वाले प्यार
के लिए, तड़पना
जैसे दादा पोता -पोती से,
जो प्यार देंगे,
शब्दों में कहना मुश्किल है,
प्यार की भावना को बातों में नहीं
भावनाओं में महसूस करना है।।
