STORYMIRROR

Anagha Dongaonkar

Romance Classics

3  

Anagha Dongaonkar

Romance Classics

प्यार

प्यार

1 min
213


उम्र की सीमा तोड़कर

 हर उम्र में प्यार हो 

जाता है 


जरूरी नहीं कि 

वह प्यार प्रेमी और प्रेमिका का ही हो 

हर उम्र की अपनी अपनी जरूरतें होती है

 और उस उम्र में

 वह वह प्यार मिलना भी चाहिए


अगर आप किसी से प्यार करते हो

और बताना न पाते हो तो वह कसक दिल में

हमेशा रह जाती हैं।


अल्फाजों के परे प्यार की एक भाषा होती हैं

वहां शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती 

आंखों से ही इकरार और इनकार हो जाता है।


हां मैं तुमसे प्यार करती हूं ये यह बयां हो जाता है"

 यह कोई प्रस्ताव नहीं है तुम्हारे सामने,

ना ही तुम्हें बता रही हूं, मैं तुम्हें जता रही हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance