प्यार तुम्हें हम करते हैं
प्यार तुम्हें हम करते हैं
तुम्हें न देखा तुम्हें न जाना फिर भी तुम पर मरते हैं।
मिली फ्रेंड रिक्वेस्ट तुम्हारी प्यार तुम्हें हम करते हैं।
तुम ऐसी होगी ,वैसी होगी, क्या हिरोइन सी होगी।
जो व्हाट्सएप पर फोटो तेरे क्या तुम वैसी ही होगी।
या हो तुम कोई, नर बहरूपिए इसी जाल से डरते हैं।
तुम्हें ना देखा तुम्हें ना जाना फिर भी तुम पर मरते हैं।
कितनी मीठी बातें जानम तुम मोबाइल पर करती हो।
दिल में कुछ कुछ होता है जब तुम मैसेज करती हो।
नहीं तुम्हारा पता ठिकाना बस तेरी ही बातें करते हैं।
तुम्हें ना देखा तुम्हें ना जाना फिर भी तुम पर मरते हैं।
तुमने मुझे सब कुछ पूछा मेरे बारे में सब जान लिया।
अपने बारे में कुछ न बोली जो मन ने माना मान लिया।
हम किसी फ्रॉड में ना फंस जाए इसी बात से डरते हैं।
तुम्हें ना देखा तुम्हें ना जाना फिर भी तुम पर मरते हैं।

