प्यार मेरा ना करना बदनाम
प्यार मेरा ना करना बदनाम


गर वह मुझसे बोले कभी, कि प्यार तुम्हारा झूठा है,
तो मैं उसको बोलूंगा, तेरी खातिर ही वो रब छूटा है।
तेरी खातिर छोड़ा उस रब को, क्यों तुझको छोडूंगा,
नाता तोड़ा तुझसे भी तो, कैसे उससे नाता जोड़ूंगा।
मेरे तो है दो रब, एक ऊपरवाला और दूजी तू है,
ना समझूं किस रब का, मुझ पे ये छाया जादू है।
गर ये जादू झूठा है, तो समझूंगा प्यार मेरा झूठा है,
उस दिन उसको बोलूंगा, अब तुमसे नाता छूटा है।
बातें प्यार के रिश्तों नातों की, कब होती हैं आसान,
कभी तो ये देती सांसे, कभी किसी की लेती जान।
तेरी खातिर हो जाऊं कुर्बां, तू कह दे कर दूं कत्लेआम,
बस एक गुजारिश सुन ले, प्यार मेरा ना करना बदनाम।