STORYMIRROR

Vishal Shukla

Romance

3  

Vishal Shukla

Romance

प्यार क्या चीज़ है

प्यार क्या चीज़ है

1 min
217

जब जिन्दगी तेरे नाम कर दी है प्यार मे

तो तुम्हे क्या बताऊ बेतबी क्या चीज़ है।

आज हो तुम, तुम हो कल मेरा 

तेरी ये नजरान्दज़ी क्या चीज़ है।


जन्नत मिलती थी मुजे बस तुमसे बात करने से

ये सिलसिला भी रुक गया, अब जहन्नं क्या चीज़ है।

तुमको भगवन माना है - तुमको ही अल्ल्हा

साथ तुम्हरा इबादत है मेरी, बेरुखी क्या चीज़ है।


है एक दिल जो धडकता है तेरे लिये

जीता हूं में बस, मरता हूं तेरे लिये।

ना समझ इसको तू कमजोरी, येह तो प्यार है मेरा

सिर्फ तुमको जिन्दगी माना, बेवफाई क्या चीज़ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance