प्यार की तलाश
प्यार की तलाश
प्यार की तलाश में भटकता मन
असंख्य पीड़ाओं को सहते हुए
भूलकर सारी थकान,
प्रिय की बाँहों में पाना चाहता है,
सुक़ून के अनमोल पल।
तमाम परेशानियों से दूर
विश्राम के लिए घनी छाँव
आँखों में बसे मधुर सपनों को
जी भरकर जी लेने की चाहत में
सहेजना चाहता है कुछ पल।
अविस्मरणीय स्मृतियों के फूल
संवेदनाओं और मधुर अहसासों से लबालब
प्रिय के कंधे पर सिर रखकर
अपने सारे दुखों को मिटाना,
चाहता है मन ये अनमोल पल।