STORYMIRROR

Anita Chandrakar

Romance

4.5  

Anita Chandrakar

Romance

प्यार की तलाश

प्यार की तलाश

1 min
290


प्यार की तलाश में भटकता मन

असंख्य पीड़ाओं को सहते हुए

भूलकर सारी थकान,

प्रिय की बाँहों में पाना चाहता है,

सुक़ून के अनमोल पल।

तमाम परेशानियों से दूर

विश्राम के लिए घनी छाँव

आँखों में बसे मधुर सपनों को

जी भरकर जी लेने की चाहत में

सहेजना चाहता है कुछ पल।

अविस्मरणीय स्मृतियों के फूल

संवेदनाओं और मधुर अहसासों से लबालब

प्रिय के कंधे पर सिर रखकर

 अपने सारे दुखों को मिटाना,

 चाहता है मन ये अनमोल पल।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance