प्यार की शहनाई
प्यार की शहनाई
उसे देखा और नज़र मील गई,
प्यार की शहनाई दिल में बज गई।
इशारों इशारों में बाते हो गई,
प्यार की शहनाई दिल में बज गई।
शोर मच गया शहर की सड़कों पे,
यातायात की समस्या में फंसा मैं,
हाथ पकड़कर बाहर ले गई,
प्यार की शहनाई दिल में बज गई।
जुल्फों की छाँव में मुझे बैठा के,
कजरारे नयनों से घायल बना के,
गुलाबी होंठों से मुस्कान कर गई,
प्यार की शहनाई दिल में बज गई।
सांसो की सरगम चलाई मुझ पे,
यौवन का जादू चलाया मुझ पे,
मद मस्त यौवन से तड़पा गई,
प्यार की शहनाई दिल में बज गई।
आई वो ख्वाबों की मल्लिका बन के,
तरस मिटायी "मुरली" की बन के,
हुस्न का तोहफा मुझे दे गई,
प्यार की शहनाई दिल में बज गई।

