STORYMIRROR

Swapna Sadhankar

Romance

4  

Swapna Sadhankar

Romance

प्यार की ज़िद

प्यार की ज़िद

1 min
262

तुमने मेरे दिल में बनाई जगह

तो इसमें मेरा क्या कुसूर

तुम्हीं ने पास आके जगाई आस

तो मुझ पे छाया यूं सुरूर

प्यार की दीवानी मैं तो

हूं ही सब में बदनाम

तुमने भी जताई दीवानगी

तो अब किस बात का इतना गुरुर


तुमने मेरे प्यार को जिंदगी में किया शामिल

तो मैं हुई फिर दिल से मजबूर

तुम्हींने सजाए सपने साथ निभाने के

तो हकीकत बना मेरा तसव्वुर

समझ के फकत एक हादसा तुम तो

चले हो भुलाने सबकुछ

तुमने ही कर लिया फैसला जुदा होने का

तो अब प्यार की ज़िद हुई हैं मगरुर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance