प्यार की छाँव में
प्यार की छाँव में
प्यार की छाँव में
उन्होंने पाला है मुझे।
हमेशा मेरा हाथ थामे
पत्थरीली राह पर उहोंने
चलना सिखाया है मुझे।
न छोरूंगी उनका साथ कभी,
न तोड़ूंगी उनका विश्वास कभी।
उन्होंने खुद की राह बनाना सिखाया है मुझे,
अब उन्हें अपनी कामयाबी के
सितारों की गिनती करवाना है मुझे।।
