एक बात
एक बात
आज मां ने एक बात कही मुझसे।
मेरे भविष्य से जुड़ा है जो गहराई से,
कहा उन्होंने कि होना होगा तुम्हें
अपने भविष्य के लिए तैयार।
कुछ करो ऐसा काम,
ताकि बना सको अपना नाम।
सामर्थ नही इतनी हमारी,
कि दिला सके तुम्हे ऊंची उड़ान।
खुद करना होगा तुम्हे अपने
अच्छे भविष्य का इंतजाम।।
