एक याद पुरानी
एक याद पुरानी
1 min
159
एक रात मेरे दिल में आ
जाती एक याद पुरानी
एक समय वो था, जब
हम सुकून से बैठ कर
सुना करते थे कभी कई
परियों की कहानी, साथ में
चुड़ैलों और बेताल की शैतानी
हमारी दादी-नानी की जुबानी,
साथ में रहती राजा और रानी की
भी कहानी, देखो वो पल अब
बन गयी है एक बीती हुई याद पुरानी ।
