प्यार की अदा
प्यार की अदा
तुम्हारे चेहरे की मासूमियत,
तुम्हारी दिलकश अदाएँ।
मेरे मन को लुभाए,
तुम्हारे नयनों का तीर।
तुम्हारे होठों का ज़ाम,
कभी भूल ना पाए।
तुम्हारी जुल्फों की अदाओं से,
तुम्हारी मीठी बातों से,
यह दिल के घाव भर जाएं।
तुम्हारे प्यारे गालों को,
तुम्हारी दिलकश बातों को,
कभी भूल ना पाए।
तुम्हारे चेहरे की प्यारी मुस्कान से,
ये बाग के फूल भी शर्मा जाएं।
तुम्हारी ये खूबसूरती से,
चाँद भी कहीं बादल में छुप जाए।

