STORYMIRROR

Uma Shankar Shukla

Inspirational Others

3  

Uma Shankar Shukla

Inspirational Others

प्यार के दीप

प्यार के दीप

1 min
432


प्यार के दीप घर-घर जलाओ कभी ।

नफरतों का अँधेरा मिटाओ कभी ।।


झूठ का थाम दामन बहुत चल लिए, 

संग सच के कदम इक बढ़ाओ कभी ।


हर जगह आज रावण मिलेंगे बहुत ,

ढूँढ़ कर राम दुनिया में लाओ कभी ।


अपहरण औ'र फिरौती के इस दौर में 

लाज तुम नारियों की बचाओ कभी ।


स्वर्ग से बढ़ के हो जाएगी यह धरा ,

हर बुराई का दानव जलाओ कभी ।

        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational