STORYMIRROR

Uma Shankar Shukla

Inspirational

4  

Uma Shankar Shukla

Inspirational

आजाद हिन्दुस्तान

आजाद हिन्दुस्तान

1 min
255

आइये आजाद हिन्दुस्तान की बातें करें ।

देश में गणतंत्र के सम्मान की बातें करें ।।

एक धरती एक नभ है एक सूरज की प्रभा, 

एकता की इस अनूठी शान की बातें करें ।

धड़कनों में देश की हैं बह रहे जिनके लहू, 

उन शहीदों के अमर बलिदान की बातें करें ।

जो गरीबी भुखमरी में हैं पड़े फुटपाथ पर, 

आज हम उनके लिए उत्थान की बातें करें ।

लूट-दंगे-घूसखोरी-अपहरण का सर कुचल,

जन सुरक्षा अम्न और' ईमान की बातें करें ।

आज कातिल आदमी का आदमी ही हो गया, 

फिर अहिंसा के नए सोपान की बातें करें ।

शेर बकरी साथ पानी थे कभी पीते जहाँ, 

राष्ट्र गौरव की उसी पहचान की बातें करें ।

झुक न पाए ध्वज तिरंगा लें यही संकल्प अब, 

जाति मजहब से परे इन्सान की बातें करें ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational