प्यार का वादा
प्यार का वादा
तुझे याद करके, तुझे भूल जाना
मुमकिन नहीं, ये वादा निभाना
प्यार तुमसे मैंने किया है
इज़हार प्यार का मैंने किया है
तुमने किए थे लाखों बहाने
किये झूठे वादे ये दिल जाने
तेरी हर अदा पे मैं मर जाता
प्यार में खुद को भूल जाता
जीवन में तेरे कभी फर्क नहीं पड़ा
मैंने तो लम्हों से किया है झगड़ा
दिए हर वादे को मैंने पूरा किया
ऐसा कभी कहाँ तूने पाया
तू क्या जाने प्यार होता है क्या
दिल में किसी को बसाना होता है क्या
तेरी बातों पे मैं न यकीन कर लूँ
तेरा दिल माने, मैं ना उसकी मानूं
इसी बात को मैं दोहराता हूँ
प्यार करता था, प्यार करता हूँ
प्यार का वादा मैंने किया था
पर भूलने के वादे को नकारता हूँ