प्यार के लिए
प्यार के लिए
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए,
प्यार के लिए, तेरा प्यार पाने के लिए,
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए ।
हर पल तेरे ही ख्यालों में रहता हैं,
दिन हो या रात सदा ही जगता हैं,
देख तस्वीर तेरी ही हर दिन सोता हूँ,
जगते तेरे तस्वीर का दीदार करता हूँ,
तुझी से ही सदा मैं प्यार करता हूँ,
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए,
प्यार के लिए, तेरा प्यार पाने के लिए,
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए ।
नाम में ही उसके फूलों की खुशबू हैं,
पुष्प सी ही सुंदर उसके दो लब हैं,
चेहरा उसका जैसे सूरज ऊगा हैं,
आँखों में उसकी प्यारी सी हया हैं,
देख उसे मेरा मन मचल जाता हैं,
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए,
प्यार के लिए, तेरा प्यार पाने के लिए,
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए ।
हैं छूने की तुम्हें अब तमन्ना ये मेरी,
इस दुनिया में तू आई बनने ही मेरी,
दीदार करू तेरा तू बन जा अब मेरी,
महफ़िल में लगती तू सबसे जुदा सही,
दिल में मेरे तू बस जा बनके खुदा मेरी,
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए,
प्यार के लिए, तेरा प्यार पाने के लिए,
मैं तो ज़ी रहा हूँ मेरे प्यार के लिए ।

