जीयो तो ऐसे जियो
जीयो तो ऐसे जियो
गम में जियो या खुशी में जियो
तुम को जैसे पसंद है वैसे ही जियो
पर एक बात सच है यार
जैसे भी हो तुम्हें जीना ही होगा
इसे तुम मजबूरी कहो या
अपनी चाहत कहो
पर जो भी कहो
अंतिम सांस तक तुम्हें लड़ना ही होगा
महारथी बन कर रथ में धनुष के साथ
ब्रम्हास्त्र लेकर
या फिर सारे अस्त्र खोकर अंत में
रथ के टूटे हुए पहिया को लेकर
जैसे भी हो यार तुम्हें लड़ना ही लोग
अपने पुरुषार्थ के प्रमाण देना ही होगा
मेरे यार ! ये दुनिया कायरों के नहीं
दुनिया है हिम्मतवाले के
दिलवालों ने प्यार की रंग में रंगा है इसे
इसीलिए तो वो इतनी खूबसूरत लगती है
तो फिर योद्धा बनो,दिलवाला बनो
जीवन में खुशियां भर दो
प्यारे दोस्तों को साथ लेकर आगे बढ़ते चलो l

