STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Romance

4  

V. Aaradhyaa

Romance

गठबंधन

गठबंधन

1 min
230

दिल इस एहसास से लबरेज़ हो रहा ;

सहचर ने थामा जो हाथ रंगरेज़ हो रहा !


ज़ब हुआ हमारा का आपस में गठबंधन ;

तो ह्रदय हुआ प्रेमसिक़्त और मन मनन !


जो हमदोनो पृथ्वी पर अब मिल नहीं पाते ;

तब इस प्रेम के एहसास को समझ नहीं पाते!


जिंदगी के कठोर से धरातल पर अपने लिए ;

एक हकीकत को शायद हम समझ नहीं पाते!


अगर हम दोनों यूँ जीवनसाथी नहीं बन पाते ;

तब ताउम्र हम दोनों एकाकी जीवन ही बिताते!


और बन कर हम एक दूसरे का अनंत साथी ;

निभाकर धर्म अपना यही तो गठबंधन कहलाते!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance