प्यार का इज़हार
प्यार का इज़हार
वो गली वो सड़क आज भी मुझे याद है
तेरे साथ बिताए वो पल आज भी मेरे साथ है।
तू अपने खुदा के नाम पर और मैं
अपने भगवान के नाम पर
प्यार के इजहार करने से रुक गए।
पर बेशक तू भी मेरी याद में हर रोज
अपनेी आँखों से आंसू निकाल रही होगी।
जैसे मैं तेरी याद में हर रोज आंसू बहा रहा हूं
तेरा खुदा और मेरा भगवान किसी और को
यह दिन ना दिखाएं किसी प्यार करने वालों के बीच
यह मजहब ना आए।
