STORYMIRROR

Vivek Netan

Tragedy

4  

Vivek Netan

Tragedy

प्यार का हिसाब

प्यार का हिसाब

1 min
394

तुमसे प्यार करके क्या खोया क्या पाया है 

बस हर बार तेरे लिए खुद को आजमाया है 

तनहा अकेले थे जब मिले थे हम तुझसे 

आज फिर खुद को तनहा ही पाया है


सोचा था कट जायेगी जिंदगी तेरी बाहों में 

और अब न भटकेंगे इन अंधेरी राहों में 

आज पता लगा के वो जो साथ चलता रहा 

वो कोई और न था मेरा ही साया है 


आइना बन गया है अब यह चेहरा मेरा 

अक्स दीखता है हर पल इसमे तेरा 

डूबे रहता है हर पल यादों की महफ़िल में

लोग कहते है आज फिर पी के आया है


इंतजार है अब मुझे बस मौत का और तेरा 

जाने कब होगा यह मेरा इंतजार पूरा

आएगी जब भी दरवाजे पर कोई दस्तक 

उठ के देखेंगे पहले कौन आया है 


चलो फिर माफ कर देना तुम हमको

के अलविदा भी न कह पाए हम तुमको

जब आए हिचकियां तुम्हें अकेले में  

सोच लेना तेरा चाहने वाला आया है 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy