प्यार जिंदगी है
प्यार जिंदगी है


समझ गया दिल आखिर
बात एक ज़रुरी यही
दिल खो जाता जब कभी
तब कभी दर्द होता नहीं ..
तुम ने छेड़ दिया साथी
गीत यह प्यार का प्यारा
सुन इसे झूम उठा यह
दिल मेरा मतवाला प्यारा....
तुम ने जिंदगी दी मुझे
संवार दी मेरी दुनिया
अंधेरे से घिर पड़ी थी
प्यार के उजाले से भर दिया..
कोई कुछ भी कहे अभी
हम तो कहेंगे अब यही
बिन हमसफर कभी भी
जिंदगी सफर कुछ नहीं ..