STORYMIRROR

Arun V Deshpande

Others

4  

Arun V Deshpande

Others

किस का रस्ता देख रहे हो

किस का रस्ता देख रहे हो

1 min
503

किस का रस्ता देख रहे हो

मन को झूठी आशा क्यूँ दे रहे हो

बेदर्दी होते है ऐसे छोड़ जाने वाले

फिर उसी की राह क्यूँ देख रहे हो


बीच रस्ता अकेले को ऐसे पाना

पता है, खुद को बहोत कोस रहे हो

फिर उसी की राह क्यू देख रहे हो

प्यार का वादा, कसम निभाना


तुम ही क्यूँ अकेले निभा रहे हो

फिर उसी की राह क्यूँ देख रहे हो

नहीं की उसने तुम्हारे प्यार की कदर


जो चला गया छोड़ तुम्हें इस कदर

फिर उसी की राह क्यूँ देख रहे हो।


Rate this content
Log in