STORYMIRROR

कई बार

कई बार

1 min
2.6K


कई बातें होती ही है ऐसी

होठों पर ना आयेगी कभी

कहे बिना समझ लेना पड़ता है

बातें कई बार..


महसूस करना सीखना होगा

दोस्त मेरे

ये दर्द भरी ज़ज्बाती बातें

छुपी होती है जो दिल में

भीतर से समझनी पड़ेगी बातें


समझना होगा इसे

एहसास दिलाना होगा

उसे बार बार

साथ रहोगे तुम हर बार


जिस के साथ होंगे तुम

जिस के साथ चलोगे तुम


Rate this content
Log in