STORYMIRROR

Arun V Deshpande

Abstract

2  

Arun V Deshpande

Abstract

श्री गणपती

श्री गणपती

1 min
14.7K


सबके प्यारे महमान आए

घर में श्री गणेश जी आए...।।

कलापती है श्री गणपती

पार्वती नंदन है श्री गणपती

विद्या दाता है श्री गणपती

महादेव पुत्र है श्री गणपती...।।

मूषक वाहन गणपती का

मोदक प्रिय है गणपती का

फूल सजावट देखो अति सुंदर

आरती गायन सुनो सुस्वर...।।

भक्त रक्षक हैं गणाधपती

सद्बुद्धी के दाता गणपती

जय जयकार करें भक्तजन

जय जय हो मंगलमूर्ती... ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract