प्यार हमको अब न किसी से होगा
प्यार हमको अब न किसी से होगा
तेरे सिवा न कोई मेरा,
न ही कोई मेरा होगा
मुझको तुमसे है मोहब्बत,
प्यार हमको अब न किसी से होगा
प्रेमपुंज मेरे दिल में प्रकाशित,
हो रहा है इन निगाहों से देखो
साँसे बन गयीं हैं सरगम
तेरे सिवा न कोई मेरा गीत होगा
मुझको तुमसे है.
पवन भी तुमको छेड़ती है
खुशबू चमन में बिखेरती है
संग में रख लूँ सारे फूलों को
मेरे सिवा न कोई तेरा माली होगा
मुझको तुमसे है.
मेरे महफ़िल की तू शान है
तुझसे ही हूँ मैं चमकता
छोड़ना न तू साथ मेरा
तेरे सिवा न कोई मेरा मीत होगा
मुझको तुमसे है मोहब्बत
प्यार हमको अब न किसी से होगा

