प्यार है तो
प्यार है तो
कोई तो है
जो मेरे दिल
में रहने लगा है
कोई तो है
जिसने मेरे
दिल मे एक
खास सी जगह
बना ली है
कोई तो है
जो मेरे साथ
रहने लगा है
कोई तो है
जिससे हर
बात बताने का
मन करता है
कोई तो है
जिससे हर
पल बात करने
का मन करता है
कोई तो है
जिससे मिलने का
मन करताहै
कोई तो है
जिसकी एक परेशानी
मुझे इतना बैचेन कर देती है
अब ऐसे लगने लगा
की मुझे उससे
प्यार है तो।
