STORYMIRROR

Garima Kanskar

Drama

3  

Garima Kanskar

Drama

प्यार है तो

प्यार है तो

1 min
314

कोई तो है

जो मेरे दिल

में रहने लगा है


कोई तो है

जिसने मेरे

दिल मे एक

खास सी जगह

बना ली है


कोई तो है

जो मेरे साथ

रहने लगा है


कोई तो है

जिससे हर

बात बताने का

मन करता है


कोई तो है

जिससे हर

पल बात करने

का मन करता है


कोई तो है

जिससे मिलने का

मन करताहै


कोई तो है

जिसकी एक परेशानी

मुझे इतना बैचेन कर देती है


अब ऐसे लगने लगा

की मुझे उससे

प्यार है तो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama