STORYMIRROR

Santosh Shrivastava

Abstract

4  

Santosh Shrivastava

Abstract

प्यार है जिन्दगी

प्यार है जिन्दगी

1 min
402

रहें सब

प्रसन्न घर में 

साथ बैठे हो

बच्चे बुजुर्ग सब

चलती रहें 


हँसी ठिठोली

खाये 

भजिये पकौड़े

जल रहीं हो


अंगीठी पास

मंद मंद 

हो गरमी

मुँह में 

हो चाय

की चुस्की 


यहीं तो हैं 

हसीं मौसम 

के जलवे 

निकले घूमने

कहीं दूर 

संग जीवनसाथी


समुद्र किनारे या

हों सुहानी वादियां

मुस्कुराहट हो

चेहरों पर


सफर बनेगा

सुहाना

उत्साह उमंग

लायेगा


जीवन में 

हसीं मौसम

सुहाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract