STORYMIRROR

Santosh Shrivastava

Others

3  

Santosh Shrivastava

Others

कुशल नेतृत्व, देश सम्पन्न

कुशल नेतृत्व, देश सम्पन्न

1 min
473


हो परिवार में 

नेतृत्व बुजुर्गों का 

रहते हैं सुकून से

छोटे बड़े सब सदस्य,


मजबूत नेतृत्व 

देश का उन्नति 

विकास शांति 

है चहुंओर 

बने सहयोगी 

सभी नागरिक, 


सिखायें कुशल

नेतृत्व , प्रबंधन 

बचपन से बच्चों को

होंगे सफल अपने

कार्य क्षेत्र में सदैव,


करें सम्मान 

कुशल नेतृत्व का 

करें मजबूत हाथ 

फैलाओ मत अफवाहें 

रुकावटें डालो मत

लाओ अमन चैन देश में 

खुशहाली हो जीवन में।




Rate this content
Log in