2019 की यादें 2020 से उम्मीदें
2019 की यादें 2020 से उम्मीदें
1 min
380
हे नव वर्ष
तुम्हारा
स्वागत है
तुम
सरस मधुर
बन कर आओ
मानवता
भाईचारे का
लाओ संदेशा
सुखी समृद्ध हो
हर नागरिक
है यही कामना
हमारी
प्रतिष्ठा बड़े
विश्व में
भारत की
करते यही प्रार्थना
ईश से
पिछले साल तो
हमने सहे हैं
दर्द अनेक
कभी बाढ़ तो
कभी अलगाव
जगमग हो
दिशा चहुं ओर
भारत की
आर्थिक जगत में
भरे भारत हुंकार
हे नव वर्ष
तुम्हारा
स्वागत है
अभिवादन है
अभिनन्दन है
