भारत बनें महान
भारत बनें महान
1 min
192
सीखें अच्छी बातें
अच्छे संस्कार
भारत बने महान।
है नम्रता इन्सान काआभूषण ,
नम्र बनो इज्जत पाओ।
चाहते सब अपने,
अपनों का अपनापन
नम्र बन पाते सब।
झुकता हर नम्र जगत
फल लगे झुकते वृक्ष
संस्कारी बच्चे झुकते माता पिता
के चरणों में
पाते आशीर्वाद उनका भरपूर।
दें जीवनसाथी
नम्रता का परिचय
जीवन में,सुखी खुशहाल
रहे उनका जीवन।
