प्यार भरे हसीन पल
प्यार भरे हसीन पल
आपकी यादों ने नींद चुरा ली,
सुनी सुनी धड़कन हमारी,
आपको देखके बेकाबु हो गई,
मेरा दिल बेकरार है, जहाँपनाह,
दिल न जाने क्यों नाच उठता है,
दिल सदा डरा डरा सा रहता है,
कहीं ये अच्छा पल,
जिंदगी का आखिरी न हो जाए,
आप हमको सात जन्मों
का वादा दे के चले गए,
क्या यहीं मतलब होता है,
प्यार मैं दिये हुए वादों का,
तुने जो ज़ख्म दिये,
हम न भूल पाये है,
रुह दिल से पूछती है,
क्या यही होता है प्यार में ?
हम ने प्यार किया,
आपने एक याद ,
बना कर रख दिया,
रंगीन राह की हक़ीकत,
बहुत काली है..