पुस्तकें हमारी मार्गदर्शक हैं
पुस्तकें हमारी मार्गदर्शक हैं
ज्ञान से परिपूर्ण पुस्तकों का हमें होना चाहिए आभारी,
दोस्त होती हैं हमारी देती है दुनिया की हर जानकारी,
अकसर कुछ नया करने का ख्वाब पुस्तकों से बनता है,
पुस्तकों से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता है,
सागर सा ज्ञान होता पुस्तकों में जो खत्म नहीं होता है,
जीवन रहस्यों का ज्ञान हमें पुस्तकों से ही प्राप्त होता है,
मानसिक विकास में पुस्तकों का बहुत महत्व होता है,
सोना, चांदी, हीरा इसके सामने कोयले के समान होता है,
हमारी शिक्षा का आधार ज्ञान का पायदान कहलाता है,
पुस्तकों से हमें बुरे वक्त में धैर्य का ज्ञान भी मिलता है,
मन को एकाग्र करता यह हमारा मार्गदर्शक कहलाता है,
जिसने अपनाया पुस्तक उसे अकेलापन नहीं सताता है,
संस्कारों का सृजन करता सफलता का मार्ग दिखाता है,
अच्छी पुस्तकों का साथ मिले तो जीवन बदल जाता है।
