STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Abstract

4  

Akhtar Ali Shah

Abstract

पत्थर बांध रखे हैं पग में

पत्थर बांध रखे हैं पग में

1 min
301

अविरल दौड़ रहा मानव पर

पत्थर बांध रखे हैं पग में

क्या भारी कदमों से कोई

मंजिल को छू भी पायेगा


पहला पत्थर बदले का है

भूल गए हम माफी देना

हो कैसे नुकसान किसी का

हमको तो बस इससे लेना


ताकत सारी इसी सोच में

अगर लगी क्या सुख आएगा

क्या भारी कदमों से कोई

मंजिल को छू भी पाएगा 


नकारात्मक सोच के पत्थर

से भारी नहीं पत्थर दूजा

अगर रहे डरते ही हम तो

काम नहीं आएगी पूजा


हो भरपूर आस्था तब ही

पार नाव मन पहुंचाएगा

क्या भारी कदमों से कोई

मंजिल को छू भी पाएगा 


स्वार्थ तीसरा बाधक पत्थर

त्याग नहीं जिसके जीवन में

बिना लहू से सींचे बोलो

फूल खिले हैं क्या उपवन में


जुदा जुदा राहें होंगी जब 

कोई मतलब टकराएगा 

क्या भारी कदमों से कोई

मंजिल को छू भी पाएगा


सामाजिकता भूल गए हम

यही बना है चौथा पत्थर

रिश्ते मर जाते दूरी से

घेर निराशा लेती हैं घर


ऐसे में देखा हर कोई

किस्मत दोषी ठहराएगा

क्या भारी कदमों से कोई

मंजिल को छू भी पाएगा


संवेदना शून्य होना भी

"अनंत" पत्थर बहु बड़ा है

जिसे जरूरत हो उसको ये

लगे कि कोई पास खड़ा है


काम दुआओं से हो जाते

कौन ये जग को समझायेगा

क्या भारी कदमों से कोई

मंजिल को छू भी पाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract