STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Inspirational

4  

Akhtar Ali Shah

Inspirational

सडक सुरक्षा से संबंधित

सडक सुरक्षा से संबंधित

1 min
377


सावधानी से अगर , वाहन चलाओगे नहीं।

लौटकर वापस सलामत घरको आओगे नहीं।। 


आंख मूंदे की अगर कोशिश ओवरटेक की।

राह में रुक जाओगे मंजिल को पाओगे नहीं।।


जिंदगी है एक अमानत इसलिए उम्मीद है।

तुम यकीनन जिंदगी पे जुल्म ढ़ाओगे नहीं।। 

ये सही है तुम सयाने हो मगर सब तो नहीं।

ये हकीकत याद रखना गम उठाओगे नहीं।। 

इक उजाले की किरण के वास्ते तरसोगे तुम।

अपने आंगन में अगर दीपक जलाओगे नहीं।। 

चीज जो खोई जहाँ उसको तलाशों भी वहीं।

घर में जो खोई है बाहर उसको पाओगे नहीं।।

आगे पीछे दाएं बाएं देखकर "अनंत" तुम।

गर चलोगे खूनके आँसू बहाओगे नहीं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational