STORYMIRROR

somya mohanty

Romance

2  

somya mohanty

Romance

पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं

पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं

1 min
96

समेट रहे कई अलफ़ाज़ ये दिल

हालात ए वक़्त की दास्तान हैं

दूर रहते तुम एक मंज़िल सा हो

धड़कन परिन्दा सा एक पैगाम है


अब खत बना हर एहसास की लफ्ज़

लिखे ये जोगन बस तेरे नाम सा इश्क़

बिन भेजे महसूस होते, तुम इतने करीब

बस इंतज़ार है एक मिलन की उम्मीद



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance