STORYMIRROR

neha sharma

Romance Fantasy Inspirational

4  

neha sharma

Romance Fantasy Inspirational

पत्नी का प्रेम पति के लिए

पत्नी का प्रेम पति के लिए

2 mins
219

हर पल सोचती हूं कि

अगर मै ना रही तो तुम्हारा ख्याल कौन रखेगा

तुम्हारे गुस्से को कौन सहेगा

तुहारी जरूरतों को कौन समझेगा


तुम्हारे घर का ध्यान कौन रखेगा

तुम्हे बात बात पर कौन रोके टोकेगा

तुम्हारी इतनी सारी बाते कौन सुनेगा

तुम्हारे मन के दर्द को बिन कहे कौन समझेगा


ऑफिस से लौटोगे तब तुम्हारे हाथो में

चाय की प्याली कौन थमायेगा 

हर समय बस तुम्हारी फिक्र लगी रहती है मुझे

इतनी सारी बातो को सोच कर दिल भर आता है

लेकिन मुझे पता है मेरे जाने से सिर्फ तुम्हे फर्क पड़ेगा


लेकिन बच्चो की खातिर तुम खुद को संभाल लोगे

तुम अपना दर्द अंदर हमेशा छुपा कर रखोगे

रोने का दिल करेगा तब भी झूठी मुस्कान लिए फिरोगे

और फिर कुछ ही दिनों बाद सब ठीक हो जाएगा

सबकुछ पहले की तरह चलने लग जायेगा 


इस बीच तुम्हे मेरी कभी याद आयेगी तब भी 

तुम खुद को दुखी नही होने दोगे क्युकी 

तुम्हे पता है कि मै तुम्हे ऐसे उदास रोते नही देख पाती 

इस सब के बीच सब कुछ होगा तुम्हारे पास

लेकिन बस वो सब देखने के लिए मै ना रहूंगी

धीरे धीरे वक्त बढ़ता जायेगा और बच्चे बड़े हो जायेंगे


तुम बहुत खुशनसीब समझोगे खुद को दुनिया में

जब अपने बच्चो की शादी होते हुए देखोगे

फिर कुछ दिन तुम बहुत खुश रहोगे और

बच्चे अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जायेंगे


उस वक्त तुम खुद को बहुत अकेला महसूस करोगे

तुम्हे उस वक्त मेरी बहुत याद आयेगी

तब जीवन के उस पड़ाव पर मै चाहती हूं कि

तुम खुद को कमजोर ना समझो क्युकी

मै हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी शायद उस पल भी

क्युकी हमारी शादी के वक्त जो वादे किए थे हमने 

मै उसे मरने के बाद भी निभाना चाहती हूं


तुम्हारे दुख में सुख में तुम्हारे दर्द में तुम्हारी खुशी में

हा मै तुम्हारी जिंदगी के हर रंग का 

हिस्सा बनना चाहती हूं

हर उन मुस्किलों से लड़ना चाहती हूं 

जो तुम्हारी राह के सामने आए 


तुम्हारी वो खोई हुई हिम्मत बनना चाहती हूं 

हाँ मरने के बाद भी मैं तुम में जीना चाहती हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance