पति-पत्नी
पति-पत्नी
पति-पत्नी,
जीवन के सफर में
जन्म से पूर्व
एक ऊर्जा जो
बंटती है दो शरीरों में
खेलने के लिए
धरती पर कुछ वर्ष
साथ-साथ
जीवन को।
न वे कभी
साथ आती है
न वे साथ जाती हैं
मगर जितने भी पल
साथ रहती हैं
भरपूर अनुभव लेती हैं
माया के बहुरंगी
खेल का।
अद्भुत है यह,
जीवन के चक्र में ,
कभी दुख कभी सुख,
ये दो फेर बार बार,
अहसास कराते हैं उनको,
प्रारंभ से एक
होने का।

