पथ अनेक गंतव्य एक
पथ अनेक गंतव्य एक
हम उस एक अदृश्य महा शक्ति की।
पूजा, इबादत, अरदास या प्रेयर करें।
मतलब है निर्मल हृदय से भक्ति की।
विनती करने व क्षमा माँगने से न डरें।
ईश्वर, अल्लाह, रब एवं जीसस एक हैं।
नाम भिन्न जैसे गंतव्य के हैं पथ अनेक।
प्रार्थना करने के रीत रिवाज़ अनेक हैं।
परंतु भावना पहुंचने का है गंतव्य एक।
