पर्यावरण की देन
पर्यावरण की देन
जीवन में अगर कुछ भी
नहीं हो हमारे पास ,
तब इस पर्यावरण ने
हमें सब कुछ दिया !
जब हमें भूख लगी तब
पेड़ ने हमें
पेट भरने के लिए फल दिये
जब गर्मी लगी तो,
आसमान ने हमें ठंडी हवा दी !
जब हमें प्यास लगी
तो कुएं ने हमें पानी दिया !
जब मेव मन ने
गाना गाने को चाहा ,
तब कोयल ने
मेरे गाने को धुन दी !
ign-center">जब मुझे
दूध पीने की इच्छा हुई
तब गाय ने मुझे दूध पिलाया !
जब मेरा मन किया
भगवान को फूल अर्पण करने को,
तब गमलों ने मुझे फूल दिये !
जब मेरा मन नाचने को चाहा ,
तब मोर ने मेरा साथ दिया !
यह सब इस पर्यावरण की ही देन है
जो आज हमारे पास
कुछ भी ना होकर सब कुछ है
क्योंकि पर्यावरण ही
जीवन का अनमोल तोहफ़ा है
इसकी रक्षा करना
हमारा ही फ़र्ज है !