STORYMIRROR

Chandni Sethi Kochar

Drama

3  

Chandni Sethi Kochar

Drama

पर्यावरण की देन

पर्यावरण की देन

1 min
13K


जीवन में अगर कुछ भी

नहीं हो हमारे पास ,

तब इस पर्यावरण ने

हमें सब कुछ दिया !


जब हमें भूख लगी तब

पेड़ ने हमें

पेट भरने के लिए फल दिये

जब गर्मी लगी तो,

आसमान ने हमें ठंडी हवा दी !


जब हमें प्यास लगी

तो कुएं ने हमें पानी दिया !

जब मेव मन ने

गाना गाने को चाहा ,

तब कोयल ने

मेरे गाने को धुन दी !


जब मुझे

दूध पीने की इच्छा हुई

तब गाय ने मुझे दूध पिलाया !

जब मेरा मन किया

भगवान को फूल अर्पण करने को,

तब गमलों ने मुझे फूल दिये !


जब मेरा मन नाचने को चाहा ,

तब मोर ने मेरा साथ दिया !

यह सब इस पर्यावरण की ही देन है

जो आज हमारे पास

कुछ भी ना होकर सब कुछ है

क्योंकि पर्यावरण ही

जीवन का अनमोल तोहफ़ा है

इसकी रक्षा करना

हमारा ही फ़र्ज है !





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama