मेरा जन्म दिल्ली में हुआ, मैंने अपनी सारी पढ़ाई भी यही से की है, जिसमें मैंने एम.ए (हिंदी ) बी.एड, और बी.ए किया हुआ है ! मेरी अभी तक 200 से भी अधिक रचनायें विविध पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है ! मैं अपनी बात कविताओं और कहानियों के द्वारा से कहने की कोशिश करती हूँ ! अब तक मेरी कई साझा... Read more
मेरा जन्म दिल्ली में हुआ, मैंने अपनी सारी पढ़ाई भी यही से की है, जिसमें मैंने एम.ए (हिंदी ) बी.एड, और बी.ए किया हुआ है ! मेरी अभी तक 200 से भी अधिक रचनायें विविध पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है ! मैं अपनी बात कविताओं और कहानियों के द्वारा से कहने की कोशिश करती हूँ ! अब तक मेरी कई साझा संग्रह और एक एकल पुस्तक (ख्यालों का बगीचा) प्रकाशित हो चुकी है, लिखने की प्रेरणा मुझे शादी के बाद अपने पति से मिली, जो खुद एक इंग्लिश राइटर है ! आने वाली मेरी दूसरी किताब का नाम “ दिल छूती वाणी” है, जो बच्चों के लिए ख़ास लिखी है ! मुझे अभी तक 34 सम्मनो से नवाज़ गया है, जिसमें प्रमुख “ जयपुर रत्न सम्मान” , “बेस्ट वुमन राइटर ओफ़ 2019” आदि है !
Read less