अनमोल योग
अनमोल योग
योग है, हमारे जीने
का नया रास्ता,
जो करें योग रहे स्वस्थ !
ना बढ़े मोटापा ना बढ़े मधुमेह
आओ बहन योग करने चले !
सारी बीमारियों को
छोड़ा कर योग चले !
तुम भी चलो
सीता को भी बुलाओ
क्योंकि हमारी बढ़ती उम्र की खुशियों
की एकमात्र चाबी योग !
हम करें योग रहे तंदुरुस्त
जो ना करें योग
वह रहे हर वक़्त अस्त
"ql-align-center">अभी तो हमें अपने
पैरो पर भागना है !
अभी तो हमें अपनी शारीरिक क्षमता
को बढ़ाना है !
चलो बहन योग करने चले
छोड़ कर सारे काम
तुम भी संग चलो हमारे
हम तुम्हें जिंदगी जीने का
नया मार्ग बताते है
डाक्टर से बनाये दूरी !
योग से बनाये नज़दीकी
चलो बहन योग करने चले !