STORYMIRROR

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Tragedy Crime Inspirational

4  

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Tragedy Crime Inspirational

पृथ्वी और पर्यावरण

पृथ्वी और पर्यावरण

1 min
161

पृथ्वी कहती है युग मानव

तुम ही मेरी अस्तित्व अभिमान।।

प्रकृति मूक मेरा श्रृंगार

चाहत है तेरी बानी रहूँ तेरी

जननी तू मत कर मेरा परिहास।।


मौसम ऋतुएं मेरा भाग्य सौगात

वारिस से बुझती प्यास मेरी 

अन्न से तुझे धन्य कर देती मेरा

आशीर्वाद।।

शरद सर्द मेरा स्वास्थ शिशिर

हेमंत मेरी गर्मी स्वांस वसन्त

यौवन प्रकृति का मधुमास।।


मां की कोख में नौ माह ही रहता

मेरे आँचल में तेरे जीवन का

पल पल पलता चलता लेता सांस।।

मैं तेरे भाँवो का जननी

 तेरे मात पिता की भूमि

अविनि तेरी मातृ भूमि 

तेरा पुषार्थ पराक्रम मान।।


मेरे एक टुकड़े की खातिर 

जाने कितने महासमर हुये

मैं तो युग ब्रह्मांड प्राणि की माँ।।

जात पांत धर्म भाषा 

बोली तुमने कर डाले जाने कितने

टुकड़े बांट लिया मेरे आँचल को

चिथड़े चिथड़े।।


मैं अविनि युग मानव करती

तुमसे विनती मेरे टुकड़े कर

डाले तेरी खुशियों की खातिर

टुकड़ो में बंट जाना भी दुःख

दर्द नहीं।।


मेरी हद हस्ती को कुचल

रहे प्रतिदिन मर्माहत रोती हूँ।।

तुमसे यही याचना मैं जननी 

जन्म भूमि हूँ वसुंधरा धरा करती

हूँ धारण तुझको किया है मैन

मेरी लाज बचाओ तुम।।


मैं मिट ना जाऊं अपना

कर्तव्य निभाओ तुम।।

प्रकृति मेरा है प्राण मेरे 

यौवन का श्रृंगार मेरा प्राण

बचा रहे शुख शांति पाओ तुम।।

जल ही जीवन जल अविरल

निर्झर निर्मल मेरी जीवन रेखा है।।


जल संरक्षण मेरा संवर्धन

धर्म ज्ञान विज्ञान ने जाना है।।

वन ही जीवन जंगल पेड़ पौधे

तेरे लिये ही तेरी खातिर तेरा मंगल।।

प्रकृति पर्यावरण मेरे दो आवरण 

ना दूषित कर संकल्प तुम्हे लेना

है ।।


पृथ्वी प्रकृति पर्यावरण में ही

तुझको जीना मरना है तुझको

ही निर्धारित करना है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy