परोपकारी पेड़
परोपकारी पेड़
पेड़ बड़े परोपकारी होते हैं,
सभी जीवों को जीवन देते हैं।
पत्तियाँ हरी-हरी जो होती हैं,
क्लोरोफिल से भरी होती है।।
अपना भोजन दिन में बनाते,
प्रकाश संश्लेषण क्रिया करते।
प्राण वायु (O2) बाहर छोड़ते,
कार्बन डाई ऑक्साइड लेते।।
फल-फूल और छाया देते,
फर्नीचर, ईंधन को लकड़ी देते।
औषधियाँ पेड़ों से मिलती,
साइड इफेक्ट ना कोई करती।।
पेड़ों को हम खुब लगाएँ,
इनकी रक्षा भी कर पाएँ।
ज्ञान भी इनसे लेना है,
हमें भी परोपकारी बनना है।।
