प्रोम्प्ट 16
प्रोम्प्ट 16
समुद्र में जलपरी
नीली,पीली ,हरी
समुद्र में जलपरी
मछली और केकड़े
आते-जाते हुए खड़े
जलपरी बहुत खुश
वह न रोए न डरें
मछलियां उसके दाएं -बाएं
जलपरी बैठी देखे निगाहें
लगती है बड़ी खुश-खुश
बच्चे उस संग खेलना चाहें
पानी में कैसे रहते हैं सब
मुन्ना ने पूछा बाबा से तब
बच्चे छोटे बड़ी जिज्ञासाएं
बाबा जी की मुश्किल अब।
