परिवार
परिवार
ये मेरे दिल के धड़कन,
ये जान मेरी,
ये सासों का सरगम,
पहचान मेरी,
बिन इनके जी ना पायेंगे,
यूं घुट के मर ही जायेंगे,
ए खुदा, है दुआ,
खुश रहें हम सदा ।।
जब से जाना इनको,
तब से ऐसा लगा,
ये ही मेरे जीवन का इकलौता आसरा,
बिन इनके जी न पायेंगे .. हम सदा।
दिल की है आरजू,,
ना जायें ये कहीं,
पर सबकी ख़ुशी में बसी अब मेरी ख़ुशी,
बिन इनके जी न पायेंगे .. हम सदा।

