प्रीत पुरानी
प्रीत पुरानी
यादों के पिटारे को दिल से टटोलने लगी हूं
अब कुछ पल मैं अपने लिए जीने लगी हूं !
रात के अंधियारे हो या दिन के उजाले हो
हर सुख-दुख में सिर्फ तुम ही मतवाले हो !
बदलते मौसमों में प्रीत होगी जितनी पुरानी
उतनी ही गहरी नींव लिए गुजरेगी जिंदगानी !
प्रेम और विश्वास की पिचकारी से छिड़कते हर रंग
धूप-छांव के लहराते क्षणों में शामिल हो हम संग !
मझधार में अटकी हुई नैया का किया सदा बेड़ा पार
जिंदगी की राहों में रंगीन फूल खिला बनाया सदाबहार !
हर खुशनुमा-पल को करूं शुक्रिया ऐसा
पुरानी प्रीत का साथ पतंग और डोर जैसा !

